Jammu & Kashmir: गुलाम नबी आजाद ने बनाई नई पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' रखा नाम
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने आज जम्मू में अपने नये दल के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने पार्टी का नाम 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (Democratic Azad Party) रखा हैं. आज़ाद ने पार्टी के झंडे का अनावरण भी किया हैं. गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि, मेरी नई पार्टी के लिये लगभग 1,500 नाम हमें उर्दू और संस्कृत में भेजे गये थे. हिन्दी और उर्दू का मिश्रण 'हिन्दुस्तानी' है. हम चाहते थे कि, पार्टी का नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो.
आपको बता दें कि, गुलाम नबी आजाद ने बीते 26 अगस्त को इस्तीफा देकर कांग्रेस से काफी पुराना नाता तोड़ लिया था. वहीं अब ठीक एक माह बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा की है. गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के झंडे को दिखाते हुये कहा कि, सरसों का रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को दर्शाता है, सफेद रंग शांति को दर्शाता है और नीला रंग स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को दर्शाता है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News